फरवरी - अप्रैल २०२०

विश्वमुक्ति अग्रणी अनुस्ठान का यह हिंदी संस्करण में २०२०-२०२१ के आर्थिक बजट, ओडिशा पर्यटन ऊपर एक स्वतंत्र आलेख के साथ साथ इसी संस्करण में प्रबंध, कहानी, कविता आदि शामिल है ।
Digital (PDF)
INR 69.00

इस संख्या में बजट – 2020 का विस्तृत विवरण के साथ प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी का वक्तव्य, और मुख्यमंत्री श्री नवीन पट्टनायक जी बजट के बारे में जो व्यक्त किया हे उसका विवरण भी है। उद्धव ठकरे और ममता बनर्जी बजट की बारे में बोलीं “एक युग का अंत का सामान है” । प्रबंध में - गौरांग चरण परिड़ा, सच्चिदानंदा राउतराय, गांधी और लेनिन, गांधीजी का ग्राम स्वराज आज की प्रासंगगिता बारे में उल्लेख है। गांधीजी का सपना और आदर्श क़े बारे में ढेर सोर निबंध भी हैं। बार्क के नए मुख्य अजित कुमार महंति का व्यक्तित्व और उस्ताद बिस्मिल्ला खां जी का व्यक्तित्व भी है। बहुत सारी कहानियाँ और कविताएँ भी है। डॉ. विद्यानिवास मिश्रा, नित्यानंद महापात्र, गिरिराज किशोर सुस्मिता बागची, शगुप्त जर्बी, सदाशिव सुमन की कहानियाँ भी हैं। कविता में मुकेश कुमार ऋषिवर्मा, अपर्णा महंति, गायत्रीदेवी पात्र, डॉ. अशिमा साहू, सर्वेस्वर शतपथी, सूर्य मिश्र, प्रीति राय, शरत दाश, श्यामलाल उपाध्याय, अनिल पुरोहित जी की कविताएँ हैं। अंत में 'खेलो इंडिआ' का विवरण आशीष कुमार राय जी ने प्रस्तुत किया।

Report an Error